17 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं Pak एक्ट्रेस, श्रीदेवी की आती है याद, बोलीं- मेरी मां जैसी थीं

श्रीदेवी को करती हैं याद

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर छोटा ही रहा.

भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगने के बाद सजल को दोबारा बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं मिला. अब उन्होंने इसे लेकर बात की है.

सजल अली ने कहा- मुझे भारत में दोबारा काम करने पर बेहद खुशी होगी. मैं सालों से इस बात को कह रही हूं. लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है. अभी कुछ पता नहीं है.

सजल कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन भारत और पाकिस्तान के बीच जो दीवार है वो टूटेगी. हालांकि भारत से दूर रहते हुए भी उन्होंने यहां के आर्टिस्ट संग काम किया है.

डायरेक्टर शेखर कपूर की इंटरनेशनल फिल्म What’s Love Got to Do with It? में सजल ने उनके और शबाना आजमी के साथ काम किया था.

इस बारे में बात करते हुए सजल अली कहती हैं- मेरे लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था. उनमें एक अपनापन है, जिसमें बहुत सुकून है.

आगे एक्ट्रेस ने श्रीदेवी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो श्रीदेवी संग काफी गहरा बॉन्ड शेयर करती थीं और आज उन्हें बेहद मिस करती हैं.

सजल कहती है, 'मैं श्रीदेवी जी के काफी करीब थी. वो मेरी मां जैसी थीं. हमारा रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित नहीं था. मुझे लगता है भारत में मेरा एक घर होना चाहिए, क्योंकि वो मेरे इतने करीब थीं.'

सजल आगे बताती हैं कि 'मॉम' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी उनकी मां से मिली थीं. फिल्म के रिलीज होने के बाद सजल की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. फिर श्रीदेवी भी चल बसीं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'हमारा बॉन्ड काफी इमोशनल था. हम घंटों फोन पर बातें करते थे. वो मुझे अपनी बेटी की तरह सीख देती थीं. मैं अब उन्हें बहुत मिस करती हूं.'