18 MAR 2025
Credit: Instagram
मुनीब बट पाकिस्तान के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. वो फिट रहने में बहुत बिलीव करते हैं, इसके लिए वो स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं.
एक शो में मुनीब से जब उनके खाने-पीने का रूटीन पूछा गया तो एक्टर ने रिवील किया कि उन्होंने सालों से रोटी-चावल नहीं खाया है.
मुनीब ने कहा- नाश्ते में मैं 6 उबले हुए अंडे की सफेदी खाता हूं, कोई परांठा नहीं. लंच में टिक्का खा लेता हूं. इसके बीच में कुछ नहीं.
रात में फिर कोई रिफ्रेशमेंट. रोटी-चावल खाए हुए तो सालों बीत चुका है. वो सब नहीं खाता मैं. यही रूटीन है. उनकी पत्नी एमन खान ने भी इसे कंफर्म किया.
इसी के साथ होस्ट राबिया एनम ने कहा कि मैंने भी कुछ दिन पहले लंबे समय बाद रोटी खाई थी, तो ऐसा लगा ये क्या चीज है, क्या खा लिया जैसे. 6-7 महीने हो गए थे.
इस पर दानिश तैमूर ने कहा- मैं बड़ा आउटसाइडर सा फील कर रहा हूं. मैं तो रोटी भी खाता हूं, चावल भी खाता हूं. थोड़ा-थोड़ा खाता हूं पर खाता हूं.
फैंस को जहां मुनीब का फिटनेस प्लान खूब पसंद आ रहा है, वो लिखते हैं- इतना डिसीप्लिन मेनटेन करना आसान काम नहीं है. तभी तो इतने हैंडसम लगते हैं.
वहीं कुछ यूजर्स उनकी खिल्ली भी उड़ा रहे हैं. लिखते हैं- क्या फायदे इतना पैसा कमाने का जब रोटी तक न खा सके.
कुछ लोग दानिश की तारीफों के पुल बांधते दिखे और लिखा- यहां मुझे नॉर्मल सिर्फ दानिश ही लग रहे, सब खाओ थोड़ा-थोड़ा.