पाकिस्तानी एक्टर्स यूं तो इंडियन स्टार्स के साथ काम करने को तरसते हैं, लेकिन Pak एक्टर Moammar Rana ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जमकर मजाक उड़ाया है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली संग बातचीत में एक्टर Moammar Rana ने प्रियंका चोपड़ा पर बेहद भद्दे कमेंट किए. सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि नादिर अली एक्टर से पूछते हैं कि इंडिया में उन्हें सबसे भयंकर एक्ट्रेस कौन लगती है?
इसपर Moammar Rana ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. उन्होंने कहा- एक इवेंट में मैं बैठा था. तब एक बंदी आई और मेरे बराबर में बैठ गई.
थोड़ी देर बाद वो उठकर चली गई. मैंने फिर पूछा ये कौन थी. मैंने जिससे पूछा उसने कहा-तुमने नहीं पहचाना?
मैंने कहा नहीं, तो उस शख्स ने कहा- वो प्रियंका चोपड़ा थी, जो तुम्हारे साथ बैठी थी.
एक्टर आगे बोला- तब मेरा सारा क्रश खत्म हो गया. मैंने कहा भाड़ में जाओ. नादिर अली ने प्रियंका को काला नमक बता डाला.
Moammar Rana आगे बोले- खूबसूरत एक्ट्रेस की अगर बात करूं तो वो सिर्फ अमीषा पटेल हैं. उनका चेहरा भी खूबसूरत है और फिजिक्स भी अच्छी है.
Moammar Rana के वायरल वीडियो पर लोग उन्हें और यूट्यूबर नादिर अली को जमकर फटकार लगा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- इन लोगों का कोई स्टैंडर्ड ही नहीं है. अन्य यूजर ने लिखा- ये दोनों वर्चुअल रेपिस्ट की तरह बात कर रहे हैं. घटिया लोग.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- दो बेरोजगार लोग ऐसे लोगों को बुरा कह रहे हैं, जिन्होंने जिंदगी में इतना कुछ अचीव किया है. पाकिस्तानी एक्टर और यूट्यूबर के इस वायरल वीडियो पर आप क्या कहना चाहेंगे?