T2O WC: पाकिस्तान की हार से दुखी एक्टर, धोनी से बोला- बन जाओ हमारे मेंटर, फैन्स ने उड़ाया मजाक

12 June 2024

Credit: Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की खराब परफॉर्मेंस से पूरा देश दुखी है. पाकिस्तान की आवाम के साथ कई सितारे भी अपने देश की क्रिकेट टीम पर सवाल उठा रहे हैं.

Pak एक्टर ने MS धोनी से मांगी मदद

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अमेरिका संग हुआ अपना पहला ही मैच हार गई थी. इस हार के दुख से पाकिस्तान की आवाम बाहर भी नहीं निकली थी और उनको दूसरे मैच में भी हार देखनी पड़ी. 

श्वेता तिवारी 

जी हां, इंडिया के साथ हुए महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम से उनके देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर Pak टीम को शिकस्त ही मिली.

श्वेता तिवारी 

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का घटिया प्रदर्शन और लगातार हार से परेशान मशहूर पाकिस्तानी एक्टर सलमान साकिब शेख उर्फ मानी ने इंडिया से मदद की गुहार लगाई है. 

श्वेता तिवारी 

मानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि इंडिया को क्रिकेट के मैदान में हराने के लिए उन्हें भारतीय लेजेंडरी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के गाइडेंस की जरूरत है. 

श्वेता तिवारी 

एक्टर मानी ने पोस्ट में लिखा- अब वो वक्त आ गया है कि जब पाकिस्तान को अपनी स्ट्रेटेजी के बारे में दोबारा से सोचने की जरूरत है.

श्वेता तिवारी 

हम इंडियन फिल्मों से ऑबसेस्ड हैं. हमारे प्लेयर्स इंडियन एथलीट्स को अपना आइडल मानते हैं.

श्वेता तिवारी 

चलो इसे नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाते हैं. फील्ड पर इंडियन टीम को हराने के लिए लेजेंडरी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर के तौर पर लाते हैं.

श्वेता तिवारी 

मानी ने अपनी एक दूसरी पोस्ट में ये भी लिखा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंडिया से अब तक केवल एक ही वर्ल्ड कप मैच जीता है.

श्वेता तिवारी 

वहीं, महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का मेंटर बनाने की बात पर मानी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी को अफॉर्ड करना उनके बस की बात नहीं है.

श्वेता तिवारी 

एक यूजर ने लिखा- एमएस धोनी तुम्हारे ऑफर को कभी एक्सेप्ट नहीं करेंगे, वो अपने देश और वैल्यूज के प्रति काफी ईमानदार हैं.

श्वेता तिवारी 

दूसरे यूजर ने लिखा- इनकी बीवी करीना कपूर की दीवानी है और इन्हें एमएस धोनी चाहिए. इंडियन से इतना प्यार है तो पाकिस्तान में क्यों हो?

श्वेता तिवारी