बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं. उनका चार्म और करिज्मा ऐसा है कि अच्छे-अच्छों को उनका दीवाना बना दे.
एक्ट्रेस ने की शाहरुख की बुराई
लेकिन अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने सुपरस्टार को खराब एक्टर बता दिया है. उनका कहना ये भी है कि शाहरुख हैंडसम नहीं हैं.
पाकिस्तानी टॉक शो 'हद करदी' पर महनूर ने कहा, 'शाहरुख खान की पर्सनैलिटी काफी अच्छी है. लेकिन ब्यूटी स्टैंडर्ड के हिसाब से आप उन्हें देखें तो हैंडसम लोगों में उनकी गिनती नहीं होती.'
उनकी पर्सनैलिटी और औरा स्ट्रॉन्ग है इसलिए वो अच्छे लगते हैं. बहुत से खूबसूरत लोग हैं जिनका औरा नहीं है, तो लोग उनपर ध्यान नहीं देते.'
महनूर ने आगे कहा, 'ये मेरा मानना है कि शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती. वो बढ़िया बिजनेसमैन हैं. उन्हें खुद को मार्केट करना आता है.'
वो कहती हैं, 'उनके फैंस शायद मेरी बात से सहमत ना हों. लेकिन उनसे और भी बहुत से बढ़िया एक्टर हैं, जो सक्सेसफुल नहीं हैं.'
महनूर बलोच का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. शाहरुख के फैंस उनकी बात को गलत बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस शाहरुख के नाम का फायदा उठाकर फेम पाना चाहती हैं.
इस साल शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' में देखा गया था. ये दुनियाभर में पसंद की गई. जल्द एक्टर फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे.