'कोई खुश नहीं', PAK एक्ट्रेस ने बढ़ाया वजन, उड़ा मजाक, लगे सर्जरी करवाने के इल्जाम 

22 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस कोमल मीर अपने बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. कोमल को इंटरनेट पर फैट शेम किया जा रहा है. साथ ही उनपर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के इल्जाम भी लग रहे हैं.

कोमल मीर हुईं ट्रोल

अहमद अली बट की पॉडकास्ट इक्स्क्यूज मी में कोमल मीर ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनका महज 6 किलो वजन बढ़ा है, जिसे लेकर इतनी बातें बनाई जा रही है.

अहमद ने कोमल मीर से पूछा कि लोग उन्हें फैट शेम क्यों हो रहे हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- पता नहीं, जब मैं पतली थी तो लोग मुझे स्किनी शेम करते थे. अब मैं थोड़ी हेल्दी हो गई हूं तो फैट शेम कर रहे हैं.'

कोमल मीर ने बताया कि उनका महज 6 किलो वजन बढ़ा है. ये उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए किया था. उनके पास वक्त कम था तो उन्होंने दबाकर खाना शुरू कर दिया था.

वहीं यूजर्स का कहना है कि 26 साल की कोमल ने चीक फिलर्स लिये हैं तभी उनके गाल मोटे हो गए. एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के इल्जाम पर कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है.

कोमल ने कहा, 'अवाम किसी हाल में खुश नहीं है. लोग मेरे गालों की तारीफ कर रहे हैं लेकिन किसी को मेरी डबल चिन नहीं दिख रही है. कसम से मैंने कोई प्रोसीजर नहीं करवाया है.'

कोमल मीर ने खुद को ट्रोल करने वालों से कहा, 'मेरे बढ़े वजन से नफरत न करें. मुझे मेरी जिंदगी जीने दें. मैं जल्द जिम जाना शुरू करूंगी और वापस शेप में आ जाऊंगी. जल्द अपना डाइट रूटीन भी शेयर कर दूंगी.'