'औरतें बेवकूफ हैं अगर सोचती हैं मर्द ठीक हो जाएगा' क्यों बोले पाक डायरेक्टर   

7 July 2024

Credit: Instagram

एक्टर और स्क्रीनराइटर खलील-उर-रहमान-कमर पाकिस्तान के बड़े स्टार हैं. उन्होंने सीरियल 'प्यारे अफजल', 'सदके तुम्हारे', 'मेरे पास तुम हो' लिखे हैं.

खलील ने ये क्या कहा?

एक पॉडकास्ट में खलील ने पुरुषों की 4 शादियों पर रिएक्ट किया. उन्होंने जवाब में जो कहा, उसकी खूब चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा- मर्द को शरिया तौर पर इजाजत मिली है तुम 4 शादियां कर लो. इसका मतलब उसे किसी और को देखने का रास्ता मिल गया है.

इस वक्त पाकिस्तान में 64 फीसदी लड़कियां हैं और 36 प्रतिशत लड़के. अगर इस शरई बात को फॉलो ना किया जाए तो एक चंक है जो प्रॉस्टिट्यूट बनेगा.

मैंने कहीं पढा प्रॉस्टिट्यूट मर्द की सहूलियत का नाम है. अगर इस तरह की सहूलियत आप उसे देना चाहते हो तो उसमें आपके घर के बहुत सारे पैसे लग जाएंगे.

ये ख्वातीन के ऊपर डिपेंड करता है वो उन पैसों को बचा लेती हैं... क्योंकि मर्द ने बाज नहीं आना है. ये याद रखना. दुनिया में सबसे बेवकूफ औरत वो है जो सोचती है मर्द ठीक हो जाएगा.

हमारी बीवियां जो हैं वो कोई और दुनिया की चीजें हैं. ये शौहर के बहुत सारे गुनाह माफ कर देती हैं. महिलाएं ही समाज चलाती हैं.

पार्टनर के लॉयलटी टेस्ट पर एक्टर ने कहा- अगर आप मर्द की वफादारी के बारे में सोच रहे हैं तो मैं डंके की चोट पर कहूंगा उसने 4-5 चक्कर चलाने हैं.

खलील के मुताबिक, सबसे अच्छा शौहर वो होता है जो रंगे हाथों पकड़ा जाए. जो मर्द बेवफाई करके भी अपनी बात पर अड़े उसके साथ मत रहो, जो माफी मांगे उसे अपनाओ.