शाहरुख की फिल्म के लिए पाकिस्तानी एक्टर ने मांगे थे 1 रुपये, सुनकर क्यों भड़के यूजर्स?

4 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर जावेद शेख चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने शाहरुख खान संग फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम करने को लेकर बात की है. 

पाकिस्तानी एक्टर ने कही ये बात

साल 2007 में जावेद ने फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के पिता का रोल निभाया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ऑफर मिलने पर उनका रिएक्शन क्या था.

एक वेबसाइट संग बातचीत में जावेद शेख ने बताया कि फिल्म के लिए हां करने के बाद उन्होंने पेमेंट लेने से मना कर दिया था. लेकिन ये बात शाहरुख ने नहीं मानी थी.

वो बताते हैं, 'उनका मैनेजर मेरे पास आया और कहा कि मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा. मैं कहा 'हां.' उसने पूछा, 'आपकी फीस क्या होगी?' मैंने कहा, 'मैं पैसे नहीं लूंगा'.

'बात ये है कि मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मुझे शाहरुख खान के पिता का रोल उनकी सबसे बड़ी फिल्म में निभाने का मौका मिल रहा है. भारत में बहुत एक्टर हैं. वो किसी को भी ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मुझे चुना.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए फराह खान और शाहरुख की वजह से मैं पैसे नहीं लूंगा.' लेकिन मैनेजर ने उनकी बात सुनने से मना कर दिया और कहा कि ये रूल्स के खिलाफ है.

जावेद शेख बताते हैं, 'मैंने उन्हें कहा कि शाहरुख को बोलो मैं एक रुपये लूंगा और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. फिर फिल्म की टीम ने मेरी फीस का फैसला खुद किया. जब मेरा पहला चेक आया तो उसमें लिखी रकम देखकर मैं भी शॉक हो गया था.'

जावेद शेख की इस बात को सुनकर बहुत से पाकिस्तानी फैंस और यूजर्स भड़क गए हैं. उनका कहना है कि भारतीय एक्टर्स को इतनी तवज्जो देना सही नहीं है.

कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिनका कहना है कि जावेद के अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है. उनके कोई वैल्यू नहीं हैं. हालांकि एक्टर को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता.