पाकिस्तान के सीनियर एक्टर जावेद शेख कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इंडियन एक्टर्स संग काम करने का उनका एक्सपीरियंस शानदार रहा.
Credit: Instagram
जावेद मूवी शिखर, नमस्ते लंदन, ओम शांति ओम, जानेमन में काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सेट पर अक्षय कुमार सबसे ज्यादा शरारती थे. जावेद ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
एक्टर ने बताया कि सेट पर अक्षय कुमार ने उनपर उनकी घड़ी चुराने का आरोप लगाया था. वो सीरियस होकर सबके ऊपर इल्जाम लगा रहे थे. हालांकि ये बस एक प्रैंक था.
पाकिस्तानी एक्टर ने बताया कि शाहरुख ने उनका सेट पर काफी ख्याल रखा. उन्होंने शूटिंग के पहले दिन जावेद को कहा था कोई भी जरूरत होगी तो मुझे बताना.
जावेद ने बताया सेट पर तस्वीर खींचना और सिगरेट पीना अलाउड नहीं था. जावेद सिगरेट पीने के लिए सेट से बाहर जाते थे.
लेकिन फिर एक दिन जावेद शेख ने देखा कि शाहरुख सेट पर ब्लैक कॉफी के साथ मजे से स्मोक कर रहे थे. अब जावेद ने किंग खान से फेवर मांगने की सोची.
वो तुरंत शाहरुख के पास गए और कहा- मैं भी सिगरेट और कॉफी पीता हूं. आप तो सेट पर पी रहे हो, लेकिन मुझे बाहर जाकर पीना पड़ता है.
मैं भी आपकी तरह यहां पर स्मोक करना चाहता हूं. फिर शाहरुख ने मेरे लिए टेबल लगवाई. वहां बैठकर जावेद शेख ने कॉफी और सिगरेट पी.
जावेद पाकिस्तान के फेमस एक्टर हैं. वहां कई फिल्मों और सीरीज में दमदार एक्टिंग दिखा चुके हैं. उनकी मूवी दिल्ली गेट, यारा वे, छा जा रे पाइपलाइन में हैं.