9 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास अपने नए इंटरव्यू के चलते चर्चा में हैं. पाकिस्तानी होस्ट निदा यसीर के साथ शान-ए-सुहूर शो पर उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया.
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आ चुके इमरान अब्बास ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें 'हीरामंडी', आशिकी 2' और 'पीके' जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे, जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया.
शो पर इमरान ने बताया, 'करियर के हिसाब से देखता हूं तो आशिकी जैसी फिल्म छोड़ दी. सब कहते हैं. आशिकी छोड़ दी तुमने. पीके में सरफराज वाला रोल था.'
'हीरामंडी जो भी फिल्म आ रही है संजय लीला भंसाली की, वो मैंने मना नहीं की थी, लेकिन बंद हो गई थी. गुजारिश एक फिल्म थी, उसमें आदित्य रॉय कपूर वाला रोल था.'
इमरान अब्बास ने आगे कहा, 'आशिकी 2 सबसे बड़ी फिल्म थी. अब तो हर कोई कह रहा होता है कि मुझे भी आशिकी ऑफर हुई.'
'आप महेश भट्ट से जाकर पूछ लीजिए मोहित सूरी और प्रोड्यूसर ने ऑफिशियल रूप से सिर्फ उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी.'
इमरान ने ये भी कहा कि लोग उन्हें कहते हैं कि आशिकी जैसी फिल्म उन्हें नहीं छोड़नी चाहिए थी. जो फिल्म उन्होंने की वो नहीं चली. वो लोगों को कहते हैं कि उन्हें डिप्रेस करने की कोशिश ना करें, वो नहीं होएंगे.