1 महीने बाद दूसरी शादी में खटपट? नई बेगम संग हटाई फोटो, एक्टर ने अनबन पर तोड़ी चुप्पी

22 July 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान फिर सुर्खियों में हैं. 1 जून 2024 को उनकी डॉक्टर जैनब संग दूसरी शादी की फोटोज वायरल हुई थीं.

फिरोज की शादी में खटपट?

लेकिन अचानक फैंस को तब धक्का लगा जब उन्होंने पाया कि एक्टर ने इंस्टा से पत्नी संग वेडिंग और रैंडम फोटोज को हटाया.

इसके बाद से लोगों ने अनुमान लगाना शुरू किया कि जैनब संग उनकी खटपट हो गई है. दोनों की शादीशुदा लाइफ में तनाव होने की बातें होने लगी.

इससे पहले कि मामला और तूल पकड़ता, एक्टर ने फोटो री-स्टोरी की हैं. इंस्टा स्टोरी पर पत्नी संग वेडिंग फोटो शेयर की है.

लाल जोड़े में सजी उनकी पत्नी खूबसूरत लग रही हैं. दूल्हा-दुल्हन साथ में पोज दे रहे हैं. फोटो पर फिरोज ने लिखा- बेस्ट गिफ्ट.

फिरोज की पोस्ट देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. वरना तो शादी के 1 महीने बाद ही रिश्ते में खटपट के अनुमान ने सबको परेशान कर दिया था.

फिरोज की पहली शादी 2018 में सईदा अलीजा से हुई थी. 2022 में उनका तलाक हुआ.

इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. पहली पत्नी संग तलाक के दौरान जमकर विवाद हुआ था. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था.

एक्टर ने पाकिस्तान के हब्स, चुप रहो, बिखरा मेरा नसीब, खुदा और मोहब्बत 3, रोमियो वेड्स हीर जैसे शोज में काम किया है.