24 Apr 2025
Credit: Instagram
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जबसे आतंकी हमला हुआ है, फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर विरोध तेज हो गया है.
मूवी को बायकॉट किए जाने की मांग हो रही है. सालों बाद बॉलीवुड में उनकी एंट्री पर फिर से तलवार लटकती दिख रही है.
इस बीच फवाद ने पहलगाम में हुए दर्दनाक हमले पर शोक जताया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा- पहलगाम में हुए जघन्य हमले की न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ.
इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवारों को हिम्मत मिलने की दुआ करते हैं.
मूवी में फवाद की हीरोइन वाणी कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी पर आतंकी हमले की निंदा की है. उनका कहना है वो निशब्द हैं.
एक्ट्रेस ने लिखा- पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को देख मैं सुन्न हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गई हूं. जिन्होंने अपनों को खोया, उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं.
पहलगाम हमले पर वाणी और फवाद का ये रिएक्शन काफी लेट आया है. आतंकी हमले के बीच उन्हें फिल्म प्रमोट करने के लिए ट्रोल भी किया गया.
मूवी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. लेकिन इसकी रिलीज के रास्ते में अड़चन नजर आ रही है.
FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने बुधवार को बयान जारी कर मूवी अबीर गुलाल की रिलीज को रोकने की बात कही है. देखना होगा फिल्म को लेकर और क्या बवाल मचता है.