9 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तान के आने माने एक्टर फहद मुस्तफा ट्रोल हो रहे हैं. वजह है उनका जंग के माहौल के बीच चाय की चुस्कियां लेना. फहद को खूब खरी-खरी सुनाई जा रही है.
फहद मुस्तफा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उन्हें चाय का मजा लेते देखा जा सकता है. एक्टर के हाथ में एस्प्रेसो मशीन है, जिसमें चाय बनाकर वो कप में सर्व कर रहे हैं.
तस्वीरों में फहद मुस्तफा का किचन भी नजर आ रहा है. वो यहां खड़े पोज भी दे रहे हैं. फोटोज के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'चाय कमाल की चीज है.'
बस फहद मुस्तफा की यही हरकतें यूजर्स को पसंद नहीं आ रही हैं. उन्होंने एक्टर को खरी-खरी सुनाई शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.
तो वहीं कई यूजर्स फहद का साथ दे रहे हैं. एक्टर की इंस्टा पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भारतीय और पाकिस्तानी यूजर्स को भिड़ते भी देखा जा सकता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे संघर्ष को लेकर कई पाकिस्तानी एक्टर्स और इंफ्लुएंसर्स ने बात की है. ऐसे में फहद का चाय एन्जॉय करना किसी को पसंद नहीं आया.
फहद मुस्तफा के शोज की बात करें तो उन्हें पिछली बार सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' में हानिया आमिर संग देखा गया था. ये शो भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की ऑडियंस को पसंद आया था.