इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...

1 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान लगातार खबरों में बने हुए हैं. बॉलीवुड में फवाद के कमबैक की कोशिश फेल हो चुकी है. उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज को रोक दिया गया है.

फवाद पर लगा इल्जाम

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद भारत में गम और गुस्से का माहौल है. इस बीच सरकार ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया है.

इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने चुटकी ली है. उन्होंने फवाद खान को पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन होने का कारण बताया. साथ ही उनकी तुलना एक अजब-गजब चीज से कर दी.

अर्सलान नसीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'फवाद भाई फिल्म आपने की, मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया. बैन मैं हो गया. बुरा मत मानना लेकिन आप वो 'आइस एज' वाली गिलहरी हो.'

अर्सलान का ये फनी कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 'आइस एज' वाली गिलहरी की बात करें तो फेमस एनिमेटेड फ्रेंचाइजी 'आइस एज' में सालों से एक गिलहरी को देखा जा रहा है, जो बेहद बदकिस्मत है.

ये गिलहरी सालों से एक अखरोट का पीछा कर रही है, लेकिन उसे ये नहीं मिल रहा. अखरोट के चक्कर में गिलहरी ने कई मुश्किलों को झेला है. इसी से अर्सलान ने फवाद की तुलना की है.

बता दें कि फवाद खान और अर्सलान नसीर दोनों के ही सोशल मीडिया अकाउंट बैन नहीं हुए हैं. लेकिन माहिरा खान, हानिया आमिर, शोएब अख्तर, सजल अली समते अन्य को बैन किया गया है.