काजोल संग दिया Kissing सीन, एक्टर को पत्नी-बेटी से पड़ी डांट? कहा- शर्मिंदगी...

1 May 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर अली खान इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं. वो हॉलीवुड और हिंदी इंडस्ट्री में भी काम करते हैं.

अली-काजोल का किसिंग सीन

2023 में उनकी काजोल संग वेब सीरीज द ट्रायल रिलीज हुई थी. इसमें दोनों स्टार्स का काम काफी पसंद किया गया.

सीरीज में काजोल और अली खान के बीच किसिंग सीन काफी हाईलाइट हुआ. हाल ही में दीपक परवानी के शो ''आप की कहानी'' में अली गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

एक्टर ने काजोल संग अपने किसिंग सीन पर बात की. उन्होंने बताया कैसे ये सीन शूट हुआ, इसे देखकर उनके बच्चों ने कैसे रिएक्ट किया था.

अली ने कहा- जाहिर सी बात है रिहर्सल के बगैर कुछ नहीं होता. लेकिन रिहर्सल का ये मतलब तो नहीं कि आप वाकई एक दूसरे को किस करेंगे.

रिहर्सल का मतलब होता है कि जितने भी लोग उस शॉट में इंवॉल्व हो, वो सब एक पेज पे ही हों. फिजीकल किसिंग प्रोसेस मैकेनिकल होता है.

घरवालों के रिएक्शन पर अली ने कहा- जब ये सीरीज रिलीज हुई थी हम थाईलैंड में थे. ये एपिसोड देखते वक्त मैं बैठा हुआ था. पत्नी साथ थी और दूसरे सोफे पर 15 साल की बेटी बैठी थी.

हम सब टीवी देख रहे थे. अचानक से सीन आया और किस हुई. किस खत्म हुई और बेगम-बेटी ने मुड़कर मेरी तरफ देखा, फिर सभी कैजुअली सीरीज देखने लगे.

मुझे उस वक्त इतना फक्र महसूस हुआ कि किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई. इसमें कोई शर्मिंदगी की बात नहीं है. बेटी को लगा कि ये अब्बा का काम है.