26 Jan 2024
Credit: Instagram
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत बाहर से हैं, उतनी ही दिल से भी अच्छी हैं. ऐसा उनके जानने वालों का कहना है.
जो भी एक्ट्रेस से एक बार मिल लेता है उनका फैन बन जाता है. हालांकि, कई बार उन्हें उनकी खूबसूरती और वजन के लिए ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है.
कुछ महीनों पहले Jist को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा, ऐश्वर्या की तारीफ में कसीदें पढ़ती दिखीं. उन्होंने हेटर्स पर बात करते हुए कहा- 'जलते हैं लोग उनसे. वो पूरे हिंदुस्तान की वह सबसे खूबसूरत महिला हैं.'
'मुझे लगता है उनमें बहुत डिसिप्लिन है और वह कापी ग्रेसफुल. वह कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलती हैं.' ऋचा चड्ढा ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'सरबजीत' में काम किया था.
अब पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर अली जफर ने ऋचा का वही वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऐश्वर्या राय को लेकर अपने दिल की बात कहती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि Queen Mode.
ऐश्वर्या का वीडियो शेयर करके अली जफर ने ये बता दिया कि ट्रोर्ल्स उनके बारे में कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई यही है कि वो हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत महिला हैं.
ऐश्वर्या को कई बार अलग-अलग वजहों से बुरा-भला कहा गया है, लेकिन उन्होंने कभी पलट कर किसी को कुछ नहीं कहा है. शायद यही उनकी खूबसूरती की असली वजह भी है.