मशहूर एक्टर ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? 'दुल्हन' संग फोटो वायरल, बताया सच

13 AUG 2025

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

आगा अली पाकिस्तान के मशहूर टीवी एक्टर और सिंगर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

क्या एक्टर ने रचाई दूसरी शादी?

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

मगर आगा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब एक्टर को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं  कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. 

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

दरअसल, हाल ही में दूल्हे के लिबास में एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. एक्टर के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस नमरा राशिद भी दुल्हन के जोड़े में दिखाई दीं.

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

आगा और नमरा को वेडिंग आउटफिट में देख उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गईं. 

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

ऐसे में एक्टर ने दूसरी शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है. आगा अली ने वायरल वेडिंग फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर करके बताया कि तस्वीरें उनके शूट की हैं. उन्होंने शादी नहीं रचाई है.

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

आगा अली ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'प्लीज शांत रहें. ये ड्रामा है. ड्रामे में हुआ है.' इस रिएक्शन के साथ आगा ने अपनी दूसरी शादी की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. 

Photo: Instagram @aaghaaliofficial

बता दें कि एक्टर आगा अली ने साल 2020 में एक्ट्रेस हिना अल्ताफ से शादी रचाई थी. मगर कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. 

Photo: Instagram @aaghaaliofficial