'अब नहीं बनाऊंगा Vlog', सामने आए यूट्यूबर श‍िराज के अब्बू, बोले- बेटा बदल गया

21 May 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तान के सबसे छोटे यूट्यूबर मोहम्मद शिराज दुनियाभर के चहेते बन चुके हैं. उनकी मासूमित और क्यूटनेस पर फैंस फिदा रहते हैं.

नन्हे शिराज ने छोड़ी व्लॉगिंग

यूट्यूब पर नन्हे शिराज के डेढ़ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. शिराज और उनकी छोटी बहन मुस्कान के वीडियोज को फैंस खूब पसंद करते हैं. 

लेकिन फैंस को तब बड़ा झटका लगा, जब शिराज ने ऐलान किया कि वो अब से व्लॉग्स नहीं बनाएंगे. उन्होंने यूट्यूब पर अपना आखिरी व्लॉग शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो व्लॉगिंग छोड़ रहे हैं.

शिराज ने बताया कि उनके पिता चाहते हैं कि वो यूट्यूब छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. नन्हे शिराज बोले- दोस्तों मैं आज से व्लॉग नहीं बनाऊंगा.

मेरे अब्बू ने बोला है कि पढ़ाई करो, वीडियो नहीं बनाओ. लेकिन मुझे व्लॉग बनाना बहुत पसंद है, पर आज मेरा ये आखिरी व्लॉग है.

लाखों फैंस को अलविदा कहते हुए शिराज रो पड़े. उन्होंने कहा कि उन्हें सब बहुत याद आएंगे. शिराज आगे बोले- आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया. तो इंशाल्लाह मैं जल्दी वापस आने की कोशिश करूंगा.

इसके बाद शिराज ने बहन मुस्कान के साथ गांव की सैर की और एक नहर की झलक भी दिखाई. 

शिराज के व्लॉगिंग छोड़ने के बाद उनके अब्बू ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि आखिर उनके बेटे ने यूट्यूब से ब्रेक क्यों लिया है. 

पहली वजह बताते हुए शिराज के अब्बू ने कहा कि उन्हें लगता है कि व्लॉगिंग की वजह से उनका बेटा थोड़ा बदल गया है.

उनका मानना है कि शिराज पहले लोगों से अपने फैंस से बहुत प्यार से मिलते थे, लेकिन फेमस होने के बाद से उनका रवैया थोड़ा बदल गया है. 

नन्हे यूट्यूबर के पिता ने दूसरी वजह बताते हुए कहा कि व्लॉगिंग की वजह से शिराज की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है.

शिराज के पिता का कहना है कि उनके बेटे को व्लॉग बनाने का काफी शौक है. वो मोबाइल लेते ही व्लॉग बनाने लगते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. 

शिराज और उनकी बहन मुस्कान को इतना प्यार देने के लिए यूट्यूबर के अब्बू ने लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें कमेंट्स और मैसेज करके रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि शिराज को व्लॉगिंग करने से मत रोकिए. 

शिराज के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बच्चों को इतना प्यार मिलेगा. हालांकि, उन्होंने ये भी यकीन दिलाया कि उनके बच्चे जल्द ही यूट्यूब पर वापसी करेंगे.