22 Feb 2024
Credit: @justseharr
शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन क्या कभी बिना दूल्हे के धूमधाम से शादी होते देखी है? क्या कभी किसी दुल्हन को अकेले ही बिना दूल्हे के विदा होते देखा है?
अगर नहीं, तो अब देख लीजिए...क्योंकि एक मशहूर पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सहर मिर्जा ने बिना दूल्हे के ऑनलाइन शादी रचाई है.
सोशल मीडिया स्टार सहर मिर्जा ने बीते दिनों धूमधाम से शादी की, जिसमें Pak सिनेमा के सितारों ने भी शिरकत की. शादी काफी लैविश अंदाज में हुई.
लेकिन इस शादी में सिर्फ दूल्हे की कमी थी, क्योंकि बारातियों के साथ दूल्हा नहीं आया था, क्योंकि दूल्हा विदेश में रहता है.
सहर मिर्जा का निकाह ऑनलाइन वीडियो कॉल पर हुआ. निकाह के समय दूल्हे की झलक आप यहां लैपटॉप में देख सकते हैं, जिसने लंदन में बैठकर पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर से शादी रचा ली है.
पहले बिना दूल्हे के सहर मिर्जा का निकाह हुआ और फिर उनकी विदाई भी अकेले ही हुई. सहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अनोखी शादी के कई फोटोज-वीडियोज शेयर किए हैं.
विदाई के वीडियो में देख सकते हैं सहर अकेले ही बिना दूल्हे के ससुराल जा रही हैं. विदाई में वो काफी इमोशनल भी हुईं. उनके आंसू नहीं रुके.
लेकिन बिना दूल्हे के शादी और फिर विदाई देखकर लोगों का सिर चकरा गया है. लोग जमकर सहर और उनके दूल्हे को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान वालों का ड्रामा कभी बंद नहीं होगा. दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा- जब दूल्हा लंदन में है तो दुल्हन विदा होकर किसके पास जा रही है?
एक यूजर ने कहा- कोई तो मुझे समझा दे कि बिना दूल्हे के शादी कैसे हो गई? अन्य यूजर ने लिखा- शादी तो हो गई लेकिन बिना दूल्हे के रिसेप्शन कैसे होगा?
ट्रोलिंग के बाद दूल्हे राजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- निकाह में ना आने पर जो लोग भी मुझे मैसेज कर रहे हैं, उनसे रिक्वेस्ट है अपनी लाइफ पर फोकस करें.
हलाल तरीके से निकाह किया है. मुझे नहीं लगता इसमें कोई परेशानी होनी चाहिए. रही बात फंक्शन में पैसे लगाने की तो अल्लाह सबको दे. अपने आप पर ध्यान दें प्लीज.