राहत के जुल्मों पर चुप PAK सेलेब्स, एंकर की बीवी के बन रहे सगे, सरेआम चल रहा दोगलापन

30 JAN 2023

Credit: Instagram

पाकिस्तान में इन दिनों जैसे जुल्म की इंतेहा पार हो गई है. एक तरफ राहत फतेह अली खान का वीडियो वायरल हुआ, जहां वो अपने नौकर की पिटाई करते दिखे. 

पाक सेलेब्स की एकतरफा सोच

वहीं सिंगर बिलाल सईद ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियन्स पर माइक फेंक दिया. बड़ी बात ये कि दोनों ने सफाई में माफी नहीं मांगी, बल्कि ब्लेम दूसरी बातों पर थोप दिया.

फोटो वायरल हुई जहां नोमेका के चेहरे पर मारने के निशान देखे जा सकते हैं. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई और दर्द बयां किया था. 

मामले को बढ़ता देख एंकर अशफाक सत्ती को एरी चैनल ने तुरंत नौकरी से सस्पेंड कर दिया. अशफाक को हर तरफ से हेट मिल रही है. पाक सेलिब्रिटीज भी उनपर ताने कस रहे हैं. 

पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज ने अशफाक को खरी-खोटी सुनाई. लेकिन बड़ी बात ये कि वहीं एक्टर्स राहत फतेह अली खान वाले मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. सिंगर के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा गया है. 

एक्ट्रेस आयशा उमर ने नोमेका से हमदर्दी जताते हुए लिखा- मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी दुखी हूं तुम्हारा दर्द सुनकर. इस खौफनाक हादसे से उबरने की अल्लाह तुम्हे हिम्मत दे. 

वहीं अरमीना खान ने लिखा- ट्रिगर वॉर्निंग! घरेलू हिंसा पर मुझे लगता है मर्दों के साथ भी वहीं होना चाहिए जो वो महिलाओं के साथ करते हैं. इनके खिलाफ कानून नहीं हैं ना, मेरा दिल बैठा जा रहा है. 

सेलिब्रिटीज के इस तरह के एक तरफा रिएक्शन पर यूजर्स भी कमेंट कर लिख रहे हैं- इनको मौका मिल जाता है बस कुछ कहकर फेमस होने का.