तलाकशुदा एक्ट्रेस की टूटी सगाई, दो साल बाद मंगेतर से हुई अलग, पहले पति से है 1 बेटी

4 AUG

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरुबा मिर्जा की सगाई टूट गई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट कर दी. 

अरुबा की टूटी सगाई

अरुबा ने लिखा- मैं सभी को बताना चाहती हूं कि हैरिस सुलेमान और मैंने पर्सनल रीजन की वजह से आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

ये फैसला हम दोनों के लिए आसान नहीं था, लेकिन हमारा मानना ​​है कि हमारे लिए अलग-अलग रहना ही सबसे अच्छा रास्ता है.

अरुबा को लेकर कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने होने वाले पति से अलग हो चुकी हैं.

हालांकि कई ये मान बैठे थे कि अरुबा और हैरिस शादीशुदा हैं, और अब उनका तलाक हुआ है. लेकिन ऐसा नहीं है. 

अरुबा का पहले पति से कई साल पहले तलाक हो चुका है, उनकी एक बेटी भी है. हैरिस से उनकी दो साल पहले सिर्फ सगाई हुई थी. 

अरुबा पाकिस्तान के बिग बॉस यानी तमाशा 2 रिएलिटी शो की विनर रह चुकी हैं. शो पर एक्ट्रेस के ओपिनियन्स को खूब पसंद किया गया था. 

27 साल की अरुबा शाहरुख की सालियां, कसक रहेगी, बाबुल का अंगना, रंग महल, और मेरे ही रहना जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.