पाकिस्तानी सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस नौशीन शाह ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को खुलेआम ललकारा है. नौशीन ने कहा कि वो कंगना रनौत को 2 थप्पड़ मारना चाहती हैं.
नौशीन ने एक चैट शो 'हद कर दी' में कहा कि वो कंगना रनौत से मिलना चाहती हैं. शो के होस्ट ने जब उनसे कंगना से मिलने की वजह पूछी तो उन्होंने शॉकिंग बयान दिया.
नौशीन ने कहा- एक औरत है, जिससे मैं जिंदगी में मिलना चाहूंगी. अल्लाह करे ऐसा हो जाए और वो कंगना है. इसपर होस्ट ने हैरान होकर पूछा- आप कंगना से मिलना चाहेंगी, आखिर क्या वजह है?
इसपर नौशीन ने आगे कहा- उसे मैं दो थप्पड़ मारूंगी. वो जिस तरह से मेरे देश के बारे में भद्दी बातें बोलती है. पाकिस्तान की आर्मी को लेकर बेहूदा बातें करती है.
'उसकी जुर्रत को सलाम है. नॉलेज जीरो है. लेकिन दूसरों के मुल्क के बारे में इतना बोलती है.'
नौशीन ने कंगना से सीधे तौर पर कहा- तुम अपने मुल्क पर और अपनी एक्टिंग पर ध्यान दो. अपने डायरेक्शन, कॉन्ट्रवर्सी और एक्स बॉयफ्रेंड पर ध्यान दो.
नौशीन की बातें सुनकर होस्ट बोला- जब आपने कहा कि आप कंगना से मिलना चाहती हैं, तो मुझे वाकई में लगा कि आप काफी एक्साइटेड होकर कह रही हैं, लेकिन फिर आपने जो कट लिया...
इसपर नौशीन आगे कहती हैं- मैं वाकई में इस लड़की को बैठाकर पूछना चाहती हूं कि तुम्हें कैसे पता कि पाकिस्तान में लोगों के साथ बदसलूकी की जाती है?
'तुम्हें पाकिस्तान की आर्मी के बारे में कैसे पता? तुम्हें हमारी एजेंसी के बारे में कैसे पता, जो हमें खुद को भी पता नहीं है.'
नौशीन शाह पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मन चले, तड़प, मेरा पहला प्यार, बेबसी जैसे शोज में काम किया है.
वहीं, कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'इमरजेंसी' में भी दिखेंगी.