PAK एक्ट्रेस ने दिए पतले होने के टिप्स, यूजर्स बोले- ये करके हार्टअटैक आएगा बस

21 NOV 2023

Credit: @ayeshaomar

फिल्म स्टार्स के फिट होने का राज हर कोई जानना चाहता है. लेकिन कभी कभी ये इतना ऊल-जलूल टाइप का निकलता है कि फैंस चकरा जाते हैं.

पाक एक्ट्रेस की डाइट टिप

ऐसी ही एक फिटनेस टिप पाकिस्तान की एक्ट्रेस आयशा उमर ने भी दी. जिसे सुन फैंस का गुस्सा भड़क गया है. 

यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनका मुंह तक बंद कराने की बात कर रहे हैं. आयशा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आयशा ने कहा- आप सुबह उठें. एक पानी का ग्लास लें और उसमें हाल्फ टी स्पून बेकिंग सोडा डालकर पी लें. 

बेकिंग सोडा आपकी बॉडी के लिए बेस्ट होता है. दिन में दो बार आप इसे पीएं. आपकी बॉडी में जितनी एसिडिटी है सब निकल जाएगी. 

एक्ट्रेस ने कहा- ये आपकी बॉडी को एल्कलाइन कर देता है. खीरे वगैरह का जूस बनाना मुश्किल है. ये बेहतर होता है.

आयशा के इस नुस्खे का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. यूजर्स कह रहे हैं- इसका मुंह बंद करवाओ, ये क्या सबको लूज मोशन लगवाएंगी. 

लोगों से आयशा के इस टिप को ना आजमाने की अपील की जा रही है. यूजर्स ने कहा- इससे हार्ट अटैक आ सकता है. किडनी की समस्या हो सकती है. ऐसा ना करें. 

आयशा पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, यूट्यूबर और सिंगर भी हैं. वो कई हिट फिल्म और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.