6 महीने में घटाया 36 किलो वजन, PAK सेलेब्रिटी की ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अंबर खान एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramएक्ट्रेस अपने चैनल पर सोलह श्रृंगार के टिप्स तो देती ही हैं, साथ अपने परिवार से भी रुबरू करवाती हैं.
अंबर अपनी फैमिली के साथ एक फंक्शन में गई थीं, जहां बेटी अलीजेह को देख यूजर्स ने उन्हें उनके मोटापे के लिए भर भर के ताने दिए.
ट्रोल हुई अलीजेह ने इन तानों को अपनी ताकत बनाई और वजन कम करने को मकसद बना लिया.
अलीजेह ने 6 महीने के अंदर 36 किलो घटा लिए, उनकी नई तस्वीरें देख कर हर कोई हैरान रह गया.
हर कोई कमेंट कर यही पूछ रहा है कि अलीजेह ने ऐसा क्या कि इतनी जल्दी अपने वजन को इतना कम कर लिया.
इसका जवाब अलीजेह की मां और पाक एक्ट्रेस ने अपने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए दिया.
उन्होंने बताया कि अलीजेह इंटरमिटेंट फास्टिंग करती थीं और रेगुलर एक्सरसाइज करती थीं.
अलीजेह ने डेडिकेशन से साथ इस रूटीन को फॉलो किया, प्रॉपर प्रोटीन ली और साइज XL से स्मॉल साइज में आ गई हैं.