29 दिसंबर 2022 PC: instagram

6 महीने में घटाया 36 किलो वजन, PAK सेलेब्र‍िटी की ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अंबर खान एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस अपने चैनल पर सोलह श्रृंगार के टिप्स तो देती ही हैं, साथ अपने परिवार से भी रुबरू करवाती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंबर अपनी फैमिली के साथ एक फंक्शन में गई थीं, जहां बेटी अलीजेह को देख यूजर्स ने उन्हें उनके मोटापे के लिए भर भर के ताने दिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्रोल हुई अलीजेह ने इन तानों को अपनी ताकत बनाई और वजन कम करने को मकसद बना लिया.

Pic Credit: urf7i/instagram

अलीजेह ने 6 महीने के अंदर 36 किलो घटा लिए, उनकी नई तस्वीरें देख कर हर कोई हैरान रह गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हर कोई कमेंट कर यही पूछ रहा है कि अलीजेह ने ऐसा क्या कि इतनी जल्दी अपने वजन को इतना कम कर लिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका जवाब अलीजेह की मां और पाक एक्ट्रेस ने अपने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए दिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उन्होंने बताया कि अलीजेह इंटरमिटेंट फास्टिंग करती थीं और रेगुलर एक्सरसाइज करती थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अलीजेह ने डेडिकेशन से साथ इस रूटीन को फॉलो किया, प्रॉपर प्रोटीन ली और साइज XL से स्मॉल साइज में आ गई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram