वहाज अली पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट गुड लुकिंग और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. हर किरदार में वो अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं.
Credit: Credit name
लेकिन अब पाकिस्तान की आवाम ही वहाज के खिलाफ हो गई है. उन्हें बुरी तरह फटकार रही है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया?
Credit: Credit name
दरअसल, वहाज ने हाल ही में एक क्लोदिंग ब्रांड MushqPK की शूटिंग से अपना एक BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Credit: Credit name
वीडियो में वहाज बेड पर लेटे दिखे. वो आधे नेकेड नजर आ रहे हैं. बेड पर वहाज को बिना कपड़ों के देखकर पाकिस्तान की जनता भड़क गई है.
Credit: Credit name
वहाज का बोल्ड वीडियो देखकर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- अगर ये इसी रास्ते पर चलता रहा तो जल्द ही औंधे मुंह गिरेगा.
Credit: Credit name
दूसरे ने लिखा- वहाज वाहियात हरकतें कर रहा है. अन्य ने लिखा- ये वल्गर काम है. एक और यूजर ने लिखा- क्लोदिंग ब्रांड अब बिना कपड़ों के प्रमोशन कर रहा है.
Credit: Credit name
वहाज अली की बात करें तो वो लॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 2023 में आए शो 'तेरे बिन' से मिली.
Credit: Credit name
वहाज का ये शो ब्लॉकबस्टर हुआ था. इस शो के बाद से उनके पास कई बड़े ऑफर्स की लाइन लग गई. लेकिन अब उन्हें लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है.
Credit: Credit name