पाकिस्तान में महंगे हुए केले, परेशान होकर एक्टर ने किया पोस्ट- रमजान आते ही.... 

3 MAR 2025

Credit: Instagram

रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है, सभी खुशी-खुशी रोजा रख रहे हैं. लेकिन पाक एक्टर नौमान एजाज परेशान हैं. 

क्यों परेशान एक्टर?

लेकिन नौमान की परेशानी की वजह जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. एक्टर केले के दाम को लेकर सोच में पड़ गए हैं.

दरअसल, रमजान का असर केलों पर खूब दिख रहा है. लोग इफ्तारी में अक्सर फल ही खाते हैं, इसलिए पाकिस्तान में केलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 

इस महंगाई से तंग नौमान ने अपने इंस्टा पर एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि 3 दिन पहले केले 80 रुपये दर्जन थे और कल रात को 200 रुपये दर्जन हो गए. 

रातोरात केलों के दाम को तिगुना होता देख नौमान की बात से फैंस ने भी सहमती जताई. रिएक्ट कर लिखा कि सर ये तो होना ही था, रमजान में भी लोग फायदा उठाने की सोच रहे हैं. 

वहीं एक और यूजर ने लिखा- पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा. महंगाई का यहां कुछ नहीं हो सकता है. पहले से स्टोर करके ही रख लेना था. 

बता दें, नौमान पाकिस्तान के फेमस टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं. वो रामचंद पाकिस्तानी, विरसा, हिजरत जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. 

इससे पहले वो तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने डेली सोप्स के कंटेंट पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सीरियल्स ने सास को चुड़ैल और ससुर को विलेन बना दिया है.