24 Jan 2023 Source - Instagram

PAK एक्ट्रेस को जवां दिखने की चाहत, 61 की उम्र में कराई सर्जरी

सर्जरी ने बदला हुलिया

पाक एक्ट्रेस इफ्फत उमर 61 साल की हैं, उन्होंने हाल ही में अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया.

इफ्फत ने सारे बंधनों को तोड़ ये बताया कि उन्हें जवान बने रहने की चाहत है, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी कराई है. 

हालांकि इफ्फत को इस बात के लिए देश की जनता से काफी ताने सुनने पड़े, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 

पाकिस्तान की जनता ने उन्हें लानत है, बुढ़ी घोड़ी लाल लगाम जैसे कई बातें सुनाई. 

लेकिन इफ्फत ने ट्रोल्स को ये कहकर चुप करा दिया कि- मेरी उम्र जो है वो रहेगी, लेकिन अपनी स्किन को मैं बदल सकती हूं. 

इफ्फत मानती हैं, कि इंसान को वो करना चाहिए जो वो चाहता है. आजकल महिलाओं को सुंदर बने रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. 

इफ्फत ने हाल ही मे एक पॉडकास्ट में कहा कि वो जिस शोबिज इंडस्ट्री में हैं वहां उन्हें अपना ध्यान रखना जरूरी है.

इफ्फत ने कहा- मैं अपने ऊपर जो भी प्रॉसिजर कराउंगी उन्हें छुपाउंगी नहीं. मुझे अच्छा लगता है अपने ऊपर पैसे खर्च करना.

फिलर्स और बोटोक्स जैसी सर्जरी आपके चेहरे और दमक में बदलाव लाती हैं, आपको इसे सही तरीके से चूज करना पड़ेगा.