पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Pic credit: hiramaniofficialइस वीडियो में वह अपने वेट लॉस के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर भी कमेंट किया है.
वेट लॉस के लिए वह अपने शौहर की तारीफ करती नजर आ रही हैं.
हिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरा वजन बहुत बढ़कर 64 किलोग्राम हो गया था.
हिरा कहती हैं, शौहर मुझे ताने देता है कि कैटरीना को करीना को देखो… लेकिन करीना तो अब मोटी हो गई है. …
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन पति ताना मारते हैं. मुझे लगता है कि ताने मारने वाले शौहर ठीक है, इससे औरतें वजन कम कर लेती हैं'.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हिरा मानी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
करीना कपूर को बॉडी शेम करने से नाराज उनके फैन्स ने हिरा की जमकर क्लास लगा दी.