09 May, 2022

पाक एक्ट्रेस ने करीना को कह दिया मोटी, अब हुईं ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Pic credit: hiramaniofficial

इस वीडियो में वह अपने वेट लॉस के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

Pic credit: hiramaniofficial

वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर भी कमेंट किया है. 

Pic credit: hiramaniofficial

 वेट लॉस के लिए वह अपने शौहर की तारीफ करती नजर आ रही हैं. 

Pic credit: hiramaniofficial

हिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरा वजन बहुत बढ़कर 64 किलोग्राम हो गया था. 

Pic credit: hiramaniofficial

हिरा कहती हैं, शौहर मुझे ताने देता है कि कैटरीना को करीना को देखो… लेकिन करीना तो अब मोटी हो गई है. … 

Video credit: divamagazinepakistan

 एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन पति ताना मारते हैं. मुझे लगता है कि ताने मारने वाले शौहर ठीक है, इससे औरतें वजन कम कर लेती हैं'.

Pic credit: hiramaniofficial

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हिरा मानी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है.

Pic credit: hiramaniofficial

करीना कपूर को बॉडी शेम करने से नाराज उनके फैन्स ने हिरा की जमकर क्लास लगा दी. 

Pic credit: hiramaniofficial

एक यूजर ने लिखा, “हिरा को एक मनोचिकित्सक की जरूरत है! उसकी बातों का कोई मतलब नहीं है.

Pic credit: hiramaniofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More