1 FEB 2023
Credit: Instagram
पाकिस्तान और भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री का रसूखदार नाम राहत फतेह अली खान इन दिनों अपनी सिंगिंग नहीं बल्कि बिहेवियर को लेकर चर्चा में हैं.
जबसे सिंगर का अपने शागिर्द की पिटाई करने वाला वीडियो वायरल हुआ है, वो सफाई ही देते नजर आ रहे हैं. पहले उन्होंने इसे अपने पीर बाबा के दम वाला पानी बताकर सफाई दी थी.
नए वीडियो में राहत ने इस पूरे कांड को एक साजिश बताया और कई बार माफी मांगी. साथ ही कहा कि अभी तो इमेज को बिगाड़ने वाले और वीडियो वायरल किए जाएंगे.
राहत ने बताया कि वो 12 साल पुराने मैनेजर से अलग हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी. इसके बाद से ही ये वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
राहत बोले- सारी की सारी वीडियोज जो इन्होंने आगे के लिए भी प्लान किया हुआ है. ये पहले क्यों नहीं हुईं? अगर आप इतना ही इंसानियत का प्रचार करने वाले थे तो ये पहले क्यों नहीं किया.
राहत का इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो शराब के नशे में धुत्त दिख रहे हैं. वो बात करते हुए नुसरत फतेह अली खान को अपनी जान बता रहे हैं.
उन्होंने एक शख्स को पकड़ा हुआ है और वीडियो में धमकाते हुए लोगों से कह रहे हैं कि इससे कोई भिड़े मत. मेरी जान है, हम एक हैं और एक ही रहेंगे.
राहत के कई बार माफी मांगने और लगाए गए आरोपों से कई लोग सहमति जता रहे हैं- जो भी हो हरकत तो ठीक नहीं थी, अल्लाह आपको माफ करे.
वहीं कई उनकी खूब किरकिरी कर लिख रहे हैं- ये भी कोई पब्लिसिटी गिम्मिक होगा. आपकी हिस्ट्री रही है अपने नौकरों-शागिर्दों की पिटाई करने की. और वीडियो तो जरूर आएंगे.
राहत के इस वीडियो की वजह से उनकी इमेज तो बिगड़ी ही है, साथ ही उनके काम भी में काफी लॉस हुआ है. किंग चार्ल्स ट्रस्ट ने भी उनसे नाता तोड़ लिया है.