PAK सिंगर ने गाया ऐसा गाना, लोगों को याद आई ढिंचैक पूजा, पीटा माथा    

5 Oct 2023

Credit: चाहत फतेह अली खान इंस्टाग्राम

अगर अब तक आप ढिंचैक पूजा के गाने सुनकर परेशान हो जाते थे, तो एक फिर डबल परेशान होने के लिए तैयार रहिए.

पाकिस्तानी सिंगर का बना मजाक 

नहीं... नहीं... ढिंचैक पूजा नया गाना लेकर नहीं आई हैं, पर पाकिस्तान का एक सिंगर उन्हें टक्कर देने जरूर आ गया है.

इस सिंगर का नाम चाहत फतेह अली खान है, जिन्होंने वर्ल्ड कप पर बनाया हुआ गाना गाकर लोगों के कानों से खून निकाल दिया है. 

पड़ोसी मुल्क के सिंगर ने गाना X पर शेयर भी किया, जिसका टाइटल है ‘जीतेंगे भई जीतेंगे’.

गाना सुनकर भले ही लोगों का सिर दर्द हो गया, लेकिन इस पर अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

आम लोग तो गाने को लेकर अपना रिएक्शन दे ही रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी सिंगर अली जफर भी अपनी बात कहे बिना नहीं रहे पाए. 

अली ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- ये नहीं हो सकता. उन्होंने मेरे बिजी होने का फायदा उठाया है. हम कभी इनकी बराबरी नहीं कर सकेंगे.

 कई यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि अब तक हम ढिंचैक पूजा से परेशान थे, ये तो उनके भी गुरू निकले. वैसे आपने गाना सुना ना?