24 Mar 2024
Credit: Instagram
23 मार्च को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की बेटी हलीमा एक साल की हो गई है.
इस खास मौके पर सिंगर ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपनी नन्ही प्रिसेंस हलीमा की फोटो शेयर की.
सिंगर की लाडली हलीमा की फोटो देखने के बाद फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. इसके साथ ही थोड़ा सरप्राइज भी हुए हैं.
असल में पाकिस्तानी सिंगर की बेटी की शक्ल हुबबू आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा से मिल रही है.
पहली नजर में हलीमा को देख कर ऐसा लगा जैसे हम राहा को देख रहे हैं.
हलीमा के नैन-नक्श, आउटफिट और हेयरस्टाइल बिल्कुल राहा जैसा लग रहा है. फैंस का कहना है कि हलीमा राहा की तरह बहुत क्यूट है.
कुछ लोगों ने सरप्राइज होकर लिखा कि ऐसे कैसे हो सकता है. कई फैंस ने हलीमा को राहा की डुप्लीकेट बताया.
फैंस का कहना आतिफ असलम की बेटी इतनी क्यूट और मासूम है कि उस पर से नजरें हटाना मुश्किल है. बता दें आतिफ ने सारा भरवाना से 2013 में लाहौर में निकाह किया था.
हलीमा के अलावा आतिफ असलम के सारा भरवाना से दो बेटे भी है, जिसका नाम अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है.