शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने विश्वभर में कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं.
जनता को ये फिल्म काफी पसंद भी आई है. थियेटर्स में फैंस के डांस और सीटियों की आवाज के नमूने तो हम सबने देखे थे.
लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक राइटर यासिर हुसैन को शाहरुख खान की फिल्म पठान बेसिरपैर की लगी.
अपने रिव्यू में यासिर ने कहा- 'अगर आप मिशन इम्पॉसिबल-1 भी देख चुके हैं तो शाहरुख खान की पठान आप को एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी.'
हाल ही में 22 मार्च को अमेजन प्राइम पर पठान फिल्म को रिलीज किया गया है. ओटीटी पर इस फिल्म को लाखों दर्शक मिल रहे हैं.
फिल्म ने रिलीज के साथ ही 57 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. वहीं पहले हफ्ते में 280.75 करोड़ की कमाई की थी.
ये फिल्म भारत के 800 सिनेमाघरों और दुनिया के 20 देशों के 135 थिएटर्स में दिखाई गई थी.
यासिर एक एक्टर-राइटर है. फिलहाल पाकिस्तानी चैनल हम टीवी पर दि आफ्टर मून शो को होस्ट करते हैं. कराची से लाहोर फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था.