पाकिस्तान के मोस्ट पापुलर ड्रामा सीरियल 'माई री' पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. मेकर्स को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
माई री की कहानी एक 15 साल की एनी की है, जिसे हालातों से मजबूर होकर शादी करनी पड़ती है. सीरियल सोशल इशू को उठाने का दावा करता है.
लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. फिलहाल इस सीरियल में प्रेग्नेंसी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. जो दर्शकों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है.
15 साल की लड़की को प्रेग्नेंट दिखाने पर लोग काफी नाराजगी शो कर रहे हैं. इसे ट्रैक से हटकर दिखाने वाली चीजों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक ने कहा-माई री की व्यूअरशिप इतनी ज्यादा है, और यहां एक ऐसी लड़की को दिखाया जा रहा है, जो शादी में खुश है और प्रेग्नेंट है.
कुछ और ने लिखा- आपका दिमाग किस हद तक खत्म हो सकता है, कि आप बाल विवाह को अच्छा दिखाएं. कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि आपका मोटिव क्या है.
वहीं कई यूजर्स ने क्रिटिसाइज करते हुए लिखा- आपने शायद एक सोशल मुद्दा उठाया था. पर अब आप टीआरपी के लिए भटक गए हैं.
आज तक एक एपिसोड ऐसा नहीं दिखाया जहां ये क्लियर हो कि बाल विवाह गलत है. कितने घटिया सोच वाले हो सकते हैं आप.
वहीं कई लोग इसकी कास्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आइना असिफ और समर अब्बास के पैरेंट्स ने ऐसे सीन की परमिशन कैसे दी?