'पाकिस्तानी एक्ट्रेस सईदा इम्तियाज जिंदा है, अपने घर लाहौर में हैं और बिल्कुल ठीक हैं.'
आखिर एक्ट्रेस को लेकर ऐसा स्टेटमेंट जारी करने की जरूरत ही क्यों पड़ी? ऐसा क्या हो गया था? चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, सुबह से ही सईदा इम्तियाज को लेकर अफवाहें थी कि उनकी मौत हो गई है. वो अपने कमरे में मृत पाई गई हैं.
Pic Credit: Getty Imagesक्योंकि ये खबर उनके ही इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई तो लोगों ने विश्वास भी कर लिया. कई न्यूज पोर्टल ने इस खबर को छापा.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि इस पोस्ट में और कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बस मौत की खबर के साथ 'उनकी आत्मा को शांति मिले' लिखा गया.
Pic Credit: Getty Imagesये खबर सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गई. फैंस उनकी आत्मा की शांति की दुआएं मांगने लगे.
लेकिन ये खबर झूठी निकली. सईदा की टीम ने जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
एक्ट्रेस के लीगल एडवाइजर और मैनेजर मियां शाहबाज एहमद ने कहा कि - ये खबर एकदम झूठी है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था. हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
मैनेजर ने कहा - सईदा अपने घर में हैं और एकदम ठीक है. जिन्होंने भी ये काम किया है, हम उनका पता जरूर लगा लेंगे.