गुड न्यूज! मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही राजकुमारी का वेलकम कर हुई भावुक, पति ने लुटाया प्यार

20 MAR 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. वो मां बन गई हैं. शादी के 2 साल बाद सबूर ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.

सबूर ने दिया बेटी को जन्म

ये गुडन्यूज उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. सबूर ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां पति अली अंसारी उनपर प्यार लुटाते दिखे. 

सबूर के घर नन्ही राजकुमारी ने कदम रखा है, कपल ने पोस्ट शेयर कर बेटी का चेहरा तो छुपा लिया लेकिन नाम रिवील कर दिया. 

सबूर ने बेटी का नाम सेरेना अली है, वो 18 मार्च 2025 को पैदा हुई. अस्पताल के बेड पर लेटी सबूर बेटी को खिलाती दिखीं. 

सबूर ने फोटोज शेयर कर लिखा- हमारा छोटा सा चमत्कार, हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद. सबसे छोटे हाथों का सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ना अविश्वसनीय है.

सेरेना अली का दुनिया में स्वागत है. जादू आपका इंतजार कर रहा है. सबूर की दी खुशखबरी सुनकर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. 

कमेंट सेक्शन में बधाई के मैसेजेस का अंबार लग गया है. वहीं सेलेब्स भी कमेंट कर उनका हालचाल ले रहे हैं और दुआएं दे रहे हैं. 

बता दें, सबूर अली एक पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई उर्दू टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. अब वो राजनीति की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं.