इजरायल-हमास की जंग का असर दुनिया के अलग अलग देशों में भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में अमेरिका में एक फिलिस्तीनी बच्चे की मौत की खबर आई.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
जिसे एक अमेरिकी ने 26 बार चाकू घोंप कर मार डाला. वो बच्चा फिलिस्तीनी-अमेरिकी परिवार से था. हेट क्राइम के इस मामले पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भी दर्द छलक पड़ा है.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
पाक एक्ट्रेस सबीना फारूक ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की तस्वीर को पोस्ट कर हमदर्दी बयां की है. साथ ही अमेरिका के लोगों को ताना दे मारा है.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
एक्ट्रेस ने लिखा- या अल्लाह, युनाइटेड स्टेट्स के लोगों, मैं उम्मीद करती हूं तुम्हें थोड़ी शर्म तो आई होगी.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
जैसे हमें आती है, जब भी हम कुछ गलत करते हैं. आप इस इंसीडेंट पर चुप नहीं रह सकते हैं.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
सबीना बेहद बेबाक अंदाज की हैं. वो मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं, जो अपने निगेटिव किरदारों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
हाल ही में उन्होंने भारत को लेकर बड़ी बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा था- 'इंडिया से जो लोगों के रिएक्शन आते हैं उनके बारे में जितनी बात करूं उतना कम है.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
जिस तरीके से प्यार भारत की तरफ से मेरे किरदार को मिलता है वो पाकिस्तान से नहीं मिलता है. जो मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग है.
Credit: Sabeena Farooq Instagram
सबीना फिलहाल काबुली पुलाव सीरियल कर रही हैं. इसके अलावा वो दिल इजाजत, तेरे बिन, दिल आवेज, सुनो चंदा जैसे शोज कर चुकी हैं.
Credit: Sabeena Farooq Instagram