'बेटा होना जरूरी...', पाक एक्ट्रेस के बयान पर बोली को-स्टार- क्या बेवकूफी है ये

23 APRIL 2024

Credit: instagram

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सबा फैसल ने एक इंटरव्यू के दौरान बेटों और बेटियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो वायरल हो गया है.

पाक एक्ट्रेस क्या बोल गईं...

सबा ने बेटों की अहमियत बताते हुए बेटियों के वजूद पर वार किया. इससे एक्ट्रेस हिरा खान भड़क उठी हैं. 

सबा ने अपनी छोटी बहन का एक किस्सा बताते हुए कहा कि वो हमेशा कहती थीं कि शुक्र है मुझे सिर्फ बेटियां हैं बेटा नहीं है. 

हम खामोश हो जाते थे. लेकिन अब क्या है उनकी एक बेटी है ऑस्ट्रेलिया में अकेली रहती है, उसके पति की मौत हो गई है. 

कल उसका जो फोन आया मेरा पूरा दिन खराब हो गया. वो रोए जा रही थी कि मेरी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई. मैं अटक गई हूं. 

मैं परेशान हो गई, मैंने उसे कहा बेच दो गाड़ी, इतनी टेंशन मत लो. लेकिन वो बोले जा रही थी कि मुझे डिप्रेशन हो रहा है. 

अब क्यों वो इतनी परेशान है क्योंकि कोई बेटा नहीं है. बेटे जो हैं ना वो हमेशा आपके साथ होते हैं, ना भी हो ना तो वो एहसास दिलाते हैं कि सब ठीक है. 

सबा ने आगे कहा कभी ये ना सोचें कि बेटे नहीं हैं तो सब ठीक है. एक्ट्रेस की इस बात से हिरा खान नाराज हो गईं. 

उनका मानना है कि सबा ने जिस तरह से ये बात कही उससे यही लगा कि वो बेटियों को कम आंकती हैं. उनके लिए बेटे जरूरी हैं. 

हिरा ने ये वीडियो शेयर कर लिखा कि मैं हैरान हूं इनकी इतनी हिम्मत और बेवकूफी देखकर. एक्ट्रेस की बातों पर यूजर्स ने भी सहमति जताई.