पाकिस्तान के खिलाफ बोलना धर्मेंद्र-सनी की मजबूरी, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

नादिर अली के पॉडकास्ट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और प्रजेंटर नादिया खान ने धर्मेंद्र और सनी देओल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

नादिया से खुद बोले थे धर्मेंद्र 

एक्ट्रेस ने बताया कि धर्मेंद्र से उनकी 'अपने' फिल्म की शूटिंग के दौरान बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वो कोई एंटी पाकिस्तान बयान नहीं देना चाहते हैं. 

नादिया के मुताबिक धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि ये उनकी मजबूरी है. उन्हें ऐसा कहना पड़ता है. वहीं सनी देओल भी ऐसा नहीं चाहते हैं. 

नादिया ने पूरी बात बताते हुए कहा- जब उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि धर्मेंद्र बोल रहा हूं, पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ.  

इस बात का विश्वास दिलाने के लिए फोन पर धर्मेंद्र ही हैं, उन्होंने नादिया को अपने फिल्म के मेकिंग की वीडियो भेजी. 

नादिया ये जानकर बहुत खुश हुईं उनका शो धर्मेंद्र देखते हैं. फिर उन्होंने एक्टर से कहा कि- मुझे अच्छा नहीं लगता आप और सनी अपनी फिल्मों में एंटी पाकिस्तान डायलॉग्स बोलते हैं. 

मैंने उनसे कहा कि अपने बेटे सनी से कहिए कि उनके पाकिस्तान में बहुत लोग पसंद करते हैं, तो अपनी फिल्म में विरोधी बातें ना किया करें. 

इसके बाद पता है उन्होंने क्या कहा? वो बोले मुझे भी नहीं पसंद है. लेकिन मजबूरी हैं, बोलना पड़ता है. सनी और मैं जानते हैं कि बॉर्डर पार भी हमारे फैंस हैं.

सनी की अपने फिल्म 2007 में आई थी, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थी. हाल ही में एक्टर की गदर 2 रिलीज हुई है, ये भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है.