PAK एक्ट्रेस पर गिरी गाज, भारत को कहा था 'कायर', फिल्म पोस्टर तक से हटाई गई

12 MAY 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन की आइकॉनिक फिल्म सनम तेरी कसम आज भी लोगों के दिलों में बसती है. 

मावरा झेल रहीं बैकलैश

लेकिन अब इन यादों में खटास आ जाएगी क्योंकि फिल्म के पोस्टर से मावरा को हटा दिया गया है. म्यूजिक ऐप्स पर सिर्फ हर्षवर्धन राणे दिखाई दे रहे हैं. 

ये साइलेंट विरोध मावरा के उस बयान के बाद से शुरू हुआ है जब उन्होंने भारत के चलाए ऑपरेशन सिंदूर को कायराना हरकत बताया था.  

HT से बातचीत में फिल्म के मेकर्स ने बताया कि मावरा की फोटो को यूट्यूब इंडिया और स्पॉटिफाई जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स ने हटाया है. 

उन्होंने हमसे कुछ नहीं पूछा, ये पूरी तरह से उनका खुद का फैसला है. जो भी हमारी सरकार कहेगी हर किसी को उसे फॉलो करना होगा. 

वहीं को-एक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब वो लोग कहेंगे कि मेरी पीआर टीम ने ये सब करवाया है. ये कॉमन सेंस की बात है, मुझे लगता है वो लोग कोई नशा कर रहे हैं. 

हालांकि कहा जा रहा है कि ये गाज सिर्फ मावरा पर ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकीं माहिरा खान पर भी गिरी है. 

माहिरा को भी जालिमा गाने के पोस्टर्स से रिमूव किया जा चुका है. बता दें, भारत में पाक आर्टिस्ट्स पर पूरी तरह से बैन लगाया जा चुका है.  

हर्षवर्धन ने विरोध जताते हुए खुद को फिल्म के फ्यूचर में बनने वाले पार्ट 2 से भी दूर कर लिया है. वहीं मेकर्स ने गुस्सा जताते हुए कहा है कि उन्हें एक भी रुपये का काम नहीं देना चाहिए.