13 MAY 2025
Credit: Instagram
भारत-पाक तनाव के बीच पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन को लेकर अलग ही डिबेट चल रही है. वो ऑनलाइन हेट का शिकार हो रही हैं.
एक्ट्रेस ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायराना हरकत बताया था, इसके बाद सनम तेरी कसम फिल्म के को-एक्टर हर्षवर्धन राणे ने उन्हें खरीखोटी सुनाते हुए, किनारा कर लिया था.
इसके बाद से दोनों में जुबानी जंग जारी है. अब मावरा ने एक पोस्ट कर अपना नया लुक शो किया है और जताया है कि उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.
मावरा ने नए हेयर स्टाइल की फोटो पोस्ट की और लिखा- इस बात को मैं उस फोल्डर में डालती हूं जहां मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. खैर छोड़ो, मैंने नया हेयरकट करवा लिया है.
साथ ही आगे लिखा- दूसरे की शर्मिंदगी महसूस करना, जिसे 'vicarious embarrassment' भी कहते हैं, वो एहसास है...
जब हमें किसी और की शर्मनाक स्थिति देखकर खुद अजीब, शर्मिंदा या असहज महसूस होता है. यानी, किसी और के लिए शर्मिंदा होना.
मावरा के पति अमीर गिलानी ने भी उनका सपोर्ट करते हुए म्यूजिक ऐप्स से एक्ट्रेस की तस्वीर हटाए जाने का जिक्र किया.
अमीर ने लिखा- हंसने वाली बात है! जिन सितारों ने प्रोजेक्ट्स की क्वालिटी बढ़ाई, उन्हें हटाने के बजाय शायद उन्हें अपनी स्क्रिप्ट्स में बदलाव करना चाहिए और अच्छे प्रोजेक्ट्स बनाने चाहिए.
बता दें, मावरा होकेन ने हर्षवर्धन राणे के साथ सनम तेरी कसम फिल्म में काम किया था. पहली बार फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन री-रिलीज में इसने जबरदस्त कमाई की थी.