पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए ये साल काफी लकी रहा. एक अक्टूबर को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी करके नया सफर शुरू किया.
एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज लोगों का दिल छू रही हैं. अब उन्होंने शादी और हल्दी सेरेमनी की अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत कैप्शन लिखा है.
फोटोज में माहिरा को दुल्हन के जोड़े में रेडी होते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस जिस तरह फोकस्ड होकर तैयार हो रही हैं, उसे देख कर पता चल रहा है कि उन्होंने शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए वो लिखती हैं- मेरी मां की इच्छा थी कि शादी की शुरुआत दुआ से हो. मेरी खूबसूरत अम्मा व्हील चेयर पर है.
जिन्हें देखकर कोई भी कहेगा कि ये कुछ नहीं कर सकतीं. पर असल में उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहींं है. व्हील चेयर पर बैठकर उन्होंने सारी सजावट करवाई.
यहां तक की फर्नीचर भी इधर-उधर कराया और सारा काम कराने के बाद टाइम पर रेडी भी हो गई थी. वहीं मेरी बचपन की दोस्त ने मेरे लिए हल्दी का फंक्शन ऑर्गेनाइज किया.
मेरे लिए दोस्त बिल्कुल बहन जैसी है. यही नहीं, दादी और नानी के लिए मैंने एक बड लेकर अपनी बाली के साथ पहना.
कहते हैं कि एक तस्वीर में हजारों कहानियां छिपी होती हैं. माहिरा की वेडिंग तस्वीरें भी उनके खास दिन की कई कहानियां बयां कर गईं. कपल को शादी की ढेर सारी बधाई.