शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की बॉलीवुड में भी लंबी फैन फॉलोइंग है.
यूं तो एक्ट्रेसेज का अपने आपको मेनटेन करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराना आम बात है. लेकिन इसी मुद्दे पर जब एक सवाल माहिरा से किया गया तो देखिए उन्होंने कितना मजेदार जवाब दिया.
इवेंट के दौरान इंटरव्यूवर ने मजाक करते हुए कहा कि- माहिरा और शाहरुख खान में एक ही चीज मिलती है और वो है उनकी नाक.
इसके बाद माहिरा ने बताया कि कई लोगों ने उनसे नाक की सर्जरी कराने को कहा, लेकिन वो कभी नहीं मानी.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं, तो हर दूसरा इंसान उनसे नोज सर्जरी कराने की बात करता था.
इसकी वजह बताते हुए माहिरा ने हंसते हुए कहा- नाक कटवा दी तो फिर क्या रहेगा?
इवेंट में माहिरा ने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बात की और कहा कि आज औरतों को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होना कितना जरूरी है.
वहीं माहिरा ने बताया कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन कुछ पारिवारिक पाबंदियों की वजह से वीजे करना पड़ा था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.
शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर भी माहिरा ने कहा कि ये उनका सपना था, जो आखिरकार सच हुआ था.