पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है.
Credit: Mahira Khan Instagram
माहिरा की ये दूसरी शादी है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मैनेजर ने वीडियो शेयर कर इस न्यूज को कन्फर्म किया था.
लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर दी है.
फोटो में दुपट्टे के अंदर कपल रोमांटिक होता दिखाई दिया. पीछे से आती रोशनी ने इस तस्वीर में चार चांद लगा दिए.
इस एक्सक्लुसिव फोटो को शेयर कर माहिरा ने लिखा- बिस्मिल्लाह. उनके इस पोस्ट पर दोस्तों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
इसी के बाद माहिरा ने एक वीडियो भी शेयर किया, जहां उनकी शादी पूरी झलक दिख रही है, वहीं सभी इमोशनल होते भी दिखे.
वीडियो में माहिरा अपने बेटे संग हाथ में हाथ डाले होने वाले पति की ओर बढ़ती दिख रही हैं. वहीं सलीम भी उन्हें देख इमोशनल होते दिखाई दिए.
वेडिंग वीडियो पोस्ट कर माहिरा ने लिखा- मेरा शहजादा, सलीम. निकाह कबूल करते ही माहिरा के मां और बेटे को रोते हुए भी देखा जा सकता है.
सेलेब्स कमेंट कर लिखा- आप दोनों को दिल से बधाई. आपकी आने वाली जिंदगी खुशियों से भरी हुई हो.
38 साल की माहिरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने संडे को निकाह करके एक दूसरे को अपना हमसफर बनाया.
शादी में माहिरा ने खूबसूरत आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा पहना. मैचिंग जूलरी और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ माहिरा ने अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.
शादी के वायरल हुए वीडियोज में माहिरा और सलीम की खुशी साफ नजर आ रही है. दोनों की आंखों में खुशी के आंसू भी देखे जा सकते हैं.