सीन में डूबे एक्टर ने जोर से मारा चांटा, बहरी हुई एक्ट्रेस! बोली- माफ नहीं करूंगी...

3 APR 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मदीहा इमाम ने हाल ही में एक चैट शो में रिवील किया सेट पर हुए एक इंसीडेंट की वजह से वो कम सुनने लगी हैं. 

मदीहा का खुलासा

मदीहा इमाम ने कहा कि मुझे अपने एक कान से कम सुनाई देता है, ये सच है. मैं पूरी तरह से बहरी नहीं हूं, लेकिन हां आपको जोर से बोलना पड़ता है. 

मदीहा ने वजह बताते हुए आगे कहा कि सेट पर ऐसी एक सिचुएशन हो गई थी, जिसकी वजह से ये हो गया. जो लोगों को लगता है कि एक्टर्स आराम से काम कर लेते हैं ऐसा नहीं है. 

सेट पर एक सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर ने जोर से चांटा मार दिया था, जिसकी वजह से एक कान से कम सुनाई देता है. 

मदीहा ने बताया कि उस एक्टर को वो आज तक माफ नहीं कर पाई हैं. हालांकि उसकी मंशा ऐसी नहीं थी कि वो जानबूझकर मुझे मारे, लेकिन उस थप्पड़ का असर उनपर आज तक है. 

शो पर मदीहा के ये रिवील करते ही वहां बैठे सभी सेलेब्स के बीच खलबली मच गई. एक्टर फैजल ने कहा कि वो अभी सबा कमर से थप्पड़ खाकर आए हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि आप लड़की से थप्पड़ खा सकते हैं, लेकिन किसी सही लड़के का हाथ अगर लग जाए तो वो झन्नाटेदार होता है.

वहीं बाकी एक्टर्स ने कहा कि आमतौर पर तो हवा में चांटा मारा जाता है, लेकिन आजकल ये आम हो गया है कि दिखाओ जोर का, मारो हल्का-सा, इसमें गड़बड़ हो जाती है.

मदीहा का खुलासा सुन फैंस शॉक हो गए, कई ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आप हमेशा ऐसे वायलेंस वाले सीरियल करती ही क्यों हो?

वहीं कई ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब वो कौन एक्टर था कैसे पता करें, हर सीरियल में तो पिटती रहती हो.