फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 नवंबर 2022
2 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, पति के तानों से कम किया वजन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
हिरा और उनके पति का वैसे तो बेहद प्यारा रिश्ता है. दोनों साथ में हम दो हमारा शो भी होस्ट कर चुके हैं.
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में हिरा ने बताया कि कैसे पतियों के ताने पत्नी की बॉडी मेनटेन करने में हेल्प करते हैं.
हिरा का वजन भी 64 किलो हो गया था, पति उन्हें लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और दीपिका के नाम के ताने देते थे.
इन बातों पर हिरा भी पति को जवाब देती थीं कि- मैं दीपिका या करीना नहीं हूं, मेरे दो बच्चे हैं.
लेकिन पति के तानों से मुझे रियलाइज हुआ कि खुद को हेल्दी रखना और वजन मेनटेन करना जरूरी है.
उन्हीं की मदद से मैंने तीन महीने में 10 किलो वजन कम किया. कोई ट्रेनर मेरी इस तरह की मदद नहीं कर सकता था.
हिरा ने वजन कम करने के लिए रेगुलर योगा किया, एक्सरसाइज की और क्लीन डाइट ली.
हिरा ने बताया कि वो भारी वजन नहीं उठा सकतीं इसलिए उन्होंने अपने खाने पर खास कंट्रोल कर वजन कम किया.
ये भी देखें
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...