न हेलमेट-न सेफ्टी, चलती बाइक पर Ex के गाने पर नाचीं हानिया, भड़कीं वसीम अकरम की पत्नी

12 AUG 2025

Photo: Instagram @haniaheheofficial

पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर फिर ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं. इस बार वो खुद की सेफ्टी भूलकर ऐसा स्टंट करती दिखीं कि सबका ध्यान खींच लिया.

हानिया की लगी क्लास

Photo: Instagram @haniaheheofficial

हानिया ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो बाइक राइड का मजा लेती दिखीं. वो बिना जान की परवाह किए स्टंट कर रही थीं.

Video: Instagram @showtimepak00

हानिया अपने एक्स-बॉयफ्रेंड आसिम अजहर के गाने पर चलती बाइक पर खड़े होकर डांस कर रही थीं. उन्होंने हेलमेट तक नहीं पहना था. 

Photo: screengrab

फुल-ऑन मस्ती करतीं हानिया ने कैप्शन में लिखा कि,'चिल गर्ल के लिए जगह बनाओ, बच्चों. और झूठ मत बोलना, तुम्हें भी उसके (आसिम अजहर) गाने पसंद हैं.'

Photo: Instagram @haniaheheofficial

हानिया का बिना किसी सेफ्टी साधन के इस तरह से बाइक पर स्टंट करना यूजर्स को पसंद नहीं आया. देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी. 

Photo: Instagram @haniaheheofficial

वहीं क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी ने भी सरेआम उन्हें ऐसा करने पर टोक दिया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख भी जाहिर किया. 

Photo: Instagram @iamshaniera

शनीरा अकरम ने लिखा- मैंने जिंदगी भर बहुत मेहनत की ताकि पाकिस्तान का यूथ हेलमेट पहने और अपनी सेफ्टी का ध्यान रखे. हानिया का ऐसा करना मेरे दिल में छेद करने जैसा है. 

Photo: Instagram @iamshaniera

'सेलेब्स के पास पावर होती है यंग जेनरेशन को इंफ्लुएंस करने की, लेकिन इस तरह से बाइक चलाना बेहद डरावना और गैर-जिम्मेदार हरकत है.'

Photo: Instagram @haniaheheofficial

'मुझे हानिया से कोई पर्सनल दिक्कत नहीं लेकिन वो कोई सेफ एग्जाम्पल सेट कर सकती थीं. मेरा दिल टूट जाता है जब मैं हमारी कोशिशों पर इस तरह से पानी फिरते और गाली पड़ते हुए देखती हूं.'

Photo: Instagram @haniaheheofficial