'हिंदू ही बन जाओ...', हानिया आमिर ने लगाई बिंदी, पाकिस्तान की आवाम को लगी मिर्ची

19 MAR 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर के पीछे जनता हाथ धोकर पड़ गई है. उनसे धर्म परिवर्तन तक करा लेने की बात कही जा रही है.

हानिया के पीछे पड़ी जनता

दरअसल, हानिया आमिर ने हाल ही में कुछ फोटोज पोस्ट कीं, जहां वो अपने दोस्तों के साथ चिल करती दिखीं. 

हानिया कैजुअल लुक लिए हुए थीं, लेकिन माथे पर उन्होंने लाल बिंदी लगाई हुई थी. हालांकि उनके दोस्तों ने भी वैसी ही बिंदी लगाई थी. 

साथ ही हानिया ने सभी को होली की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा- एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार सच उगल दिया था, कोई बुरा न सुनें, कोई बुरा न देखें इसलिए मैं भी कुछ बुरा नहीं बोलूंगी. 

हानिया का रमजान के महीने में सभी को होली की बधाई देना और माथे पर बिंदी लगाना अखर गया. यूजर्स ने एक्ट्रेस को खूब खरीखोटी सुनाई. 

यूजर्स ने लिखा- अगर बॉलीवुड इतना ही पसंद है तो हिंदू ही बन जाओ, कंवर्ट हो सकती हो. इंडियन ऑडियन्स को लुभाने की इतनी भी क्या पड़ी है?

वहीं कुछ और ने लिखा- शर्म आनी चाहिए, कम से कम रमजान में तो सुधर जाओ, पूरे साल तो वैसे भी आप लोग मनमर्जी करते रहते हो. 

बता दें, हानिया की रैपर बादशाह से अफेयर की भी खूब चर्चा होती है, लेकिन दोनों ने ही न तो इससे इनकार किया है और न ही कभी ऑफिशियली एक्सेप्ट किया है. 

हानिया आखिरी बार कभी मैं कभी तुम शो में नजर आई थीं. खबर है कि वो जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ भी कोलैब करने वाली हैं.