कोख में मर चुका था बच्चा, फ‍िर भी किया ड‍िलीवरी का इंतजार, एक्ट्रेस ने देखे दर्दभरे दिन

10 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना मलिक नादिर अली के पॉडकास्ट में अपने ट्रॉमा और निजी जीवन के हादसों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो कई मिसकैरेज के दौर से गुजरी हैं.

आमना पर लगा बच्चा मारने का इल्जाम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना मलिक नादिर अली के पॉडकास्ट में अपने ट्रॉमा और निजी जीवन के हादसों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो कई मिसकैरेज के दौर से गुजरी हैं.

आमना शादीशुदा हैं और दो बेटियों की मां हैं. पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि उनकी ये जर्नी आसान नहीं थी. उनका तीन बार मिसकैरेज हो चुका है और इसके लिए कई ताने सुन चुकी हैं, और बेइज्जती झेल चुकी हैं.

आमना ने कहा- जब मेरी बड़ी बेटी चार साल की थी, तब में दूसरी बार मां बनने वाली थी. लेकिन 7 महीने के बाद मेरा गर्भपात हो गया. वो बेबी बॉय था, मुझे उस दौरान कई यातनाएं झेलनी पड़ी थीं, अपने ससुराल और कई लोगों से. 

आमना बोलीं- मैं घर के काम कर रही थी, मुझे पता भी नहीं था कि मेरा बच्चा मेरे पेट में मर चुका है. जब मैं अल्ट्रासाउंड के लिए गई तो पता चला कि बेबी मेरी कोख में ही दम तोड़ चुका है. 

डॉक्टर्स ने कहा कि वो ऑपरेशन नहीं कर सकते हैं. मुझे नॉर्मल डिलीवरी के जरिए ही उसे निकालना होगा. मेरी कोख में ही बच्चा मर गया था, फिर भी मुझे उसे पालना पड़ा. एक मरे हुए बच्चे को डिलीवर करना बहुत मुश्किल था.

मुझे यकीन है जो मां इस दर्द से गुजरती हैं, उन्हें ये समझ आएगा. वो पांच दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे. वो बहुत दर्दनाक डिलीवरी थी. उससे भी ज्यादा दर्दनाक था लोगों का मुझपर इल्जाम लगाना. 

लोग मुझ पर आरोप लगाते थे कि मैंने जानबूझकर अपने बच्चे को मारा है. हाई एजुकेटेड लोग थे वो, जो ये भी कहते थे कि मैंने फैशन के तहत ऐसा किया है. इसके बाद मेरे दौ और मिसकैरेज हुए. तब भी लोगों यही कहा. 

तीन बार बच्चा गिर जाने के बाद मुझे एक बेटी और नसीब हुई. फाइनली मैं कन्सीव कर पाई थी, मैं बहुत खुश थी. बावजूद इसके लोग ये दुआ कर रहे थे कि चमत्कार हो जाए और मुझे बेटा हो जाए. 

आमना ने कहा- मुझे हैरानी होती है कि ये कैसे पढ़े-लिखे लोग हैं, जो मेरा दर्द जानते हुए भी ये नहीं समझ पाते हैं कि मेरे हाथ में नहीं है. बच्चे का जेंडर बदलना. मेरी कोख में बेटा है या बेटी ये मेरे बस में नहीं है. मुझे दोनों से प्यार है.

35 साल की आमना मलिक पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो बेबाक और लापता जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. 2015 में कैपिटल टीवी की होस्ट रही हैं.