27 AUG 2025
Photo: instagram @aimankhan.officiall
फेमस पाकिस्तानी कपल ऐमन खान और मुनीब बट के घर खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने अपने तीसरे बच्चे का वेलकम किया है.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
ऐमन और मुनीब एक इंस्टा पोस्ट कर अनाउंस किया कि उन्हें 26 अगस्त को तीसरी बेटी हुई है, जिसका नाम कपल ने नेमल रखा है.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
ऐमन ने अपनी दोनों बड़ी बेटियों के नाम से नेमल को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें लिखा था- तुम्हारे आते ही हमारे परिवार में जादू सा आ गया.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
तुम्हारे छोटे-छोटे हाथ, प्यारी मुस्कान, सब कुछ हमारे लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. बतौर बड़ी बहनें, हम वादा करते हैं कि तुम्हारे हर दिन को प्यार, हंसी और गर्मजोशी से भर देंगे.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
तुमने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है, और हमारे दिल खुशियों से भर दिए हैं. घर में तुम्हारा स्वागत है, छोटी बहन. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
मालूम हो कि ऐमन और मुनीब ने 2018 में शादी की थी, पहली बेटी अमल 2019 में और दूसरी बेटी मिराल 2023 में पैदा हुई थी.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
ऐमन ने 26 साल की उम्र में तीसरी बेटी को जन्म दिया है. शादी के 7 साल और दूसरी बेटी के जन्म के 2 साल बाद कपल ने नेमल का वेलकम किया है.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
बता दें, ऐमन लंबे समय से शोबिज से दूर हैं. उन्होंने 2013 में मेरी बेटी शो से डेब्यू किया था. हालांकि शादी के बाद वो घर-परिवार में ही मन लगा रही हैं.
Photo: instagram @aimankhan.officiall
वहीं ऐमन से 7 साल बड़े शौहर मुनीब बट भी पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने कोई चांद रख, करार, यारियां जैसे कई हिट शोज किए हैं. वो कई कंट्रोवर्सी का भी हिस्सा रह चुके हैं.
Photo: instagram @aimankhan.officiall