हज यात्रियों की मौत से दुखी PAK एक्टर, बयां किया दर्द, बोला- वाकई ये आसान नहीं...

19 June 2024

Credit: Instagram

भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहार कर रखा है. गर्मी और 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के कारण 550 से अधिक हज यात्रियों की मौत हो गई है.

बेगुनाहों की मौत पर एक्टर की पोस्ट 

गर्मी से हुई हज यात्रियों की मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है. पाकिस्तानी एक्टर-डायरेक्टर यासिर नवाज ने घटना को लेकर अपना दर्द बयां किया है.

एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- सुना था हज आसान नहीं. आज समझ भी आ गया. वाकई हज आसान नहीं.

'आसान नहीं जगह जगह आजमाइशें हैं सब्र की. बर्दाशत जगह जगह तकलीफें हैं जितनी हज से मिलीं हैं और हर एक की अपनी दुखभरी कहानी है.'

'बस दुआ है कि अल्लाह कबूल फरमाए हमारा हज. (अमीन).' यासिर नवाज भी ईद के मौके पर हज के लिए मक्का पहुंचे हुए हैं.

वो लगातार हज की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. पर गर्मी की वजह से वहां जो हुआ उससे उनकी खुशी दुख में बदल गई है. 

एक्टर की पोस्ट बता रही है कि वो चाह कर भी शायद ही ये हज यात्रा भूल पाएंगे. यासिर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें बदलते मौसम, धूप में सावन और हम तुम जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता है.